कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत प्रदेश के चार जिले रांची, जामताड़ा, लातेहार और पाकुड़ के डीसी को बदल दिया गया है. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त बनाया गया है.
इससे पहले वह जेएसएलपीएस के सीईओ थे. साथ ही मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास था. रांची के डीसी रहे राहुल कुमार सिन्हा को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में भेज दिया गया है. 2017 बैच के प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है.
इसी बैच के उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार जिला के उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले उत्कर्ष गुप्ता सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के पद पर थे. 2018 बैच के आईएएस मनीष कुमार को पाकुड़ जिला का डीसी बनाया गया है. इससे पहले मनीष कुमार जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त थे.
इसके अलावा झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग के अपर सचिव रंजीत कुमार लाल को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.