नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) ने गांधी जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किया, जिसमें सफाई अभियान, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिताना भी शामिल रहा।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के गांधीयन पीस क्लब और सेंटर फॉर पीस एंड रिसर्च इन ट्राइबल राइट्स के छात्रों द्वारा मिलकर किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने गांधी जी के सिद्धांतों के अनुसार इस धरती को साफ और सुरक्षित रखने का संदेश देने का प्रयास किया।
 पोस्टर के माध्यम से छात्रों ने यह भी संदेश दिया कि सफाई के पेशे से जुड़े योद्धाओं को सम्मान की दृष्टि से देखना कितना आवश्यक है। *प्रतियोगिता की मुख्य बातें:* कुल 9 पोस्टर तैयार किए गए।
राजश्री तिग्गा और अनुष्का गौतम ने व्यक्तिगत रूप से पोस्टर बनाए पांच टीमों ने सामूहिक रूप से कार्य किया जिसमें गौतम.. अंबिका. विशाल, उम्बुल टोपनो. श्रुति और आइरिस, साक्षी, अनिशा, अनीश और पॉल शामिल थे।
*सर्वश्रेष्ठ पोस्टर्स को क्रमशः 1000, 500, और 300 रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।*
सफाई अभियान के अंतर्गत, छात्रों ने पूरे विश्वविद्यालय में सफाई की। इसके बाद, उन्होंने वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ समय बिताया। छात्र रजत ने कहा, "हमें बुजुर्गों के साथ समय बिताकर बेहद खुशी हुई। हमने साथ में गीत गाए, खुशियां बांटी और उनसे जीवन के महत्वपूर्ण सीखें लीं।"
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, डॉ. प्रो. अशोक आर. पाटिल ने कहा, "नई पीढ़ी केवल सफाई अभियान में ही नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाने में भी सक्रिय है। वृद्धाश्रम में समय बिताना यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी अपनी भावनाओं और मूल्यों को समझती है।" यह आयोजन न केवल गांधी जी के सिद्धांतों को जीवित रखने का एक प्रयास है, बल्कि समाज में स्वच्छता और सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक कदम है।