मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से झारखण्ड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति वितरण समारोह में नव नियुक्त लगभग पांच सौ सामुदायिक स्वास्थ्य पदधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र।
इस अवसर पर मुम्बई में प्रस्तावित झारखण्ड भवन एवं 220/33 के वी ग्रिड- सब स्टेशन , पकरीबरवाडीह का भी किया ऑनलाइन शिलान्यास।