राष्ट्रीय विश्वविद्यालय अध्ययन और अनुसंधान कानून (NUSRL) रांची में विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी समिति ने "शास्त्र संगम" नामक एक भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया है। 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन VC प्रो. (डॉ.) अशोक आर. पटिल, प्रो. (डॉ.) वी. विजयकुमार (पूर्व VC, NLIU भोपाल), प्रो. (डॉ.) एस. सूर्य कुमार (NLIU भोपाल के VC), डॉ. लिसा लुकोज, डीन (GGSIP विश्वविद्यालय), प्रो. डॉ. बी. सुदेश (डीन, विधि संकाय, बैंगलोर विश्वविद्यालय) ने किया। 

इस समारोह में डॉ. वागीश उपाध्याय, लाइब्रेरी समिति के संयोजक, डॉ. पवन कुमार (लाइब्रेरी इन-चार्ज), और डॉ. साकेत कुमार (सीनियर लाइब्रेरियन) भी शामिल हुए। उद्घाटन के बाद, प्रोफेसर और छात्रों ने कई किताबें खरीदीं। यह भव्य पुस्तक प्रदर्शनी 24 और 25 अक्टूबर को लीगल एड क्लिनिक क्षेत्र, ग्राउंड फ्लोर, अकादमिक ब्लॉक में आयोजित की जा रही है। 

प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। इस प्रदर्शनी में Lexis Nexis, Oxford University Press, Eastern Book Company और अन्य प्रमुख प्रकाशकों की किताबें शामिल हैं, जिन पर भारी छूट उपलब्ध है। 

यहां नए कानून से संबंधित किताबों के साथ-साथ एआई और आईटी कानून से जुड़ी कई महत्वपूर्ण पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। कहानी, जीवनी और अन्य विषयों की किताबें छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए सहायक साबित होंगी।

"शास्त्र संगम" में शामिल होकर छात्र न केवल अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी को बढ़ा सकते हैं, बल्कि नवीनतम शैक्षणिक संसाधनों का भी लाभ उठा सकते हैं, जो आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read