केंद्रीय संचार ब्यूरो दुमका इकाई की ओर से आज दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को दुमका जिला के समाहरणालय सूचना भवन से विधानसभा चुनाव 2024 पर एक मतदाता जागरूकता रथ की शुरुआत की गई ।
इस मतदाता जागरूकता वाहन को दुमका जिला के जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कंडुलना एवं नगर परिषद प्रशासक श्री सुशांत खलखो के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।
श्री रोहित काडुला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का प्रचार गांव-गांव में पहुंचेगी तो लोगों में मतदान की प्रतिशत बढ़ेगी । साथ ही साथ उन्होंने अपील किया की सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग 20 नवंबर 2024 को अपने घर से निकले और वोट जरूर करें ।
मतदान देना सभी का अधिकार और कर्तव्य है। वही दुमका जिला के नगर परिषद प्रशासक श्री सुशांत खलखो ने कहा की पहले आप मतदान करें तभी जलपान करें। साथ में यह भी कहा की जहां भी मतदान बथ है वहां पूरी तरह से सुरक्षा आम लोगों को मिली हुई है।
इसीलिए आप लोग मतदान देने में किसी तरह का संकोच न करें। प्रशासक आपके साथ है। हम लोगों को मकसद है कि नगर परिषद क्षेत्र अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़े और शांतिपूर्ण बना रहे। इस कार्यक्रम में इकाई के तकनीकी सहायक द्वारा दुमका क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया । एम के आलम ने सराहनीय योगदान दिया।