Ratan Lal

राँची: लायंस क्लब ऑफ राँची क्वीनस ने रविवार को बरियातू रिम्स के सामने दुर्गा मंदिर के समीप रोटी सब्जी का वितरण किया ।

कार्यक्रम संयोजक रजनी निरुला और निशा सलूजा ने बताया कि इलाज करवाने रिम्स पहुँचे काफी लोगो को भूखे पेट दिन गुजरना पड़ता है, वैसे जरूरतमंद लोगों  के लिए हमारी ओर से रोटी बैंक कार्यक्रम के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करवाई गई थी जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन प्राप्त किया इस मौके पर अध्यक्ष लवी राय ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा लायंस क्वीन का मकसद है कि राजधानी में एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे। वहीं इस दौरान पायल मनीषा शकुन समेत अन्य सदस्य मौजूद रही।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Mission Life

must read