विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के मतदान का पूर्वाह्न 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत रहा 31.37 – डॉ. नेहा अरोड़ा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में जामताड़ा के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया।
सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र (362 "क") मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम को सहायक मतदान केंद्र के रूप में गठित किया गया है। मतदान केंद्र संख्या पर सभी कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने यहां उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं यथा मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर की सराहना की।