*आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर, 2024 

*प्रसार भारती की वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर टैलेंट सेक्शन में जाकर ले सकते हैं विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म  

*रांची सहित झारखंड के सभी जिलों के लिए मांगे गए हैं आवेदन

*उम्मीदवार को सिनेमैटोग्राफी, विडियोग्राफी, समाचार संग्रहण और प्रसारण पत्रकारिता में भी पर्याप्त अनुभव होना चाहिए

 *रांची।* दूरदर्शन केन्द्र, रांची में स्ट्रिंगर पैनल के लिए विजुअल कवरेज में अनुभव रखने वाले स्ट्रिंगर कैमरा मैन से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

झारखंड के सभी जिलों रांची, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लोहरदगा, पलागू, लातेहार, गढ़वा, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, पाकुड़, दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज और चतरा के लिए समाचार कवरेज में सक्षम स्ट्रिंगर की आवश्यकता है।  

रांची दूरदर्शन केन्द्र के सहायक निदेशक एवं समाचार प्रमुख श्री दिवाकर कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र और आवश्यक जानकारियां प्रसार भारती की वेबसाइट prasarbharati.gov.in डाउनलोड की जा सकती हैं। 

ऑफलाइन मोड में स्ट्रिंगर्स के लिए आवेदन पत्र दूरदर्शन केन्द्र, रांची से किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर, 2024 तक है। 

आवदेन के साथ 1180/- रूपये (18 प्रतिशत जीएसटी के साथ) का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा करना है। निर्धारित फॉर्म और शुल्क के साथ आवेदन 29 दिसम्बर, 2024 तक समाचार प्रमुख, दूरदर्शन केन्द्र, रांची तक पहुंच जाना चाहिए। लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में स्ट्रिंगर्स के पैनल के लिए आवेदन लिखा होना चाहिए। 

उम्मीदवार को अपने आवदेन में उस जिले का नाम लिखना अनिवार्य है, जहां से वह काम करना चाहते हैं। उम्मीदवार को सिनेमैटोग्राफी, विडियोग्राफी, समाचार संग्रहण और प्रसारण पत्रकारिता में भी पर्याप्त अनुभव होना चाहिए।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read