झारखंड सरकार का कैबिनेट विस्तार आज रांची में राजभवन में हुआ और राज्यपाल संतोष गंगवार ने सभी दस विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई है। 

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन से लेकर जेएमएम कल्पना सोरेन भी थीं।लेकिन ना तो कल्पना सोरेन, ना उनके छोटे भाई बसंत सोरेन जो पूर्व में मंत्री रह चुकें हैं,मंत्री बन पाये। 

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रामेश्वर ओराओ जो पूर्व वीत मंत्री रह चुकें हैं, मंत्री नहीं बन पाये।

इसके बाद सबसे पहले स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई है। झारखंड में किस पार्टी के कितने मंत्री बने?  

JMM- 05 Congress- 04 RJD- 01.

JMM के कोटे से मंत्री बनने वाले विधायक चमरा लिंडा रामदास सोरेन हफीजुल हसन योगेंद्र प्रसाद सुदिव्य कुमार कांग्रेस के कोटे से मंत्री बनने वाले विधायक राधाकृष्ण किशोर इरफान अंसारी दीपिका पांडेय शिल्पी नेहा RJD के कोटे से राज्यपाल संतोष गंगावर ने हेमंत सोरेन कैबिनेट के लिए संजय प्रसाद यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read