दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "उमाग दिव्यांग महिला क्रिकेट टूर्नामेंट" जो कि दिनांक 04.12.2024 से 6.12.2024 तक मध्यप्रदेश के भोपाल शहर ओल्ड चैंपियांन ग्राउंड मे सम्पन्न हुआ। 

इस टूर्नामेंट मे छ: राज्यों झारखंड, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र, तेलंगाना, और केरल ने हिस्सा लिया । झारखण्ड के टीम को संजुकता एक्का कें कप्तानी मे खेला गया। झारखण्ड ने जम्मू कश्मीर और महारष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंचे । दिनांक 06.12.2024 को मध्यप्रदेश के साथ फाइनल खेला गया । 

फाइनल मैच  मे मध्यप्रदेश से झारखंड  5 रन से हार कर उप विजेता रहा । इस पूरे टूर्नामेंट मे मैन ऑफ दा सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का खिताब झारखंड के कप्तान संजुक्ता एक्का को एवं बेस्ट बॉलर का खिताब महिमा उरांव को दिया गया ।झारखंड उपविजेता टीम को पुरुस्कार ट्रॉफी के साथ नगद राशि दिया गया। 

पहली बार झारखंड के दिव्यांग महिला खिलाड़ी ने डे नाइट सीरीज खेल कर इतिहास रचा । पूरे टिम को झारखंड पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के सचिव एवं अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कंचन ने रांची रेलवे स्टेशन पर हौसला अफजाई करते हुए स्वागत किया। 

उन्होंने सभी खिलाड़ी को शुभकामना देते हुए पुनः तैयारी करने को कहा। भूरे टिम को राहुल मेहता अध्यक्ष झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन, सरिता सिन्हा सचिव, उपाध्यक्ष पतरस तिर्की, समाज सेवी जगदीश सिंह जग्गू, ने बधाई दिया। 

इस टीम मे संजुकता एक्का कप्तान, प्रतिमा तिर्की, महिमा उरांव, असुनता टोप्पो, सरिता मुंडा, सुनीता कुमारी, तारमणि लकड़ा, निक्की कुमारी,जयश्री कुमारी, अनिता तिर्की, पुष्पा मिंज, पवन लकड़ा टीम मैनेजर, शैलेन्द्र, सुष्मिता शामिल थे ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read