दिनांक 11 दिसंबर स्कूल एरा एजुकेशनल मैगजीन की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को आज विशेष प्रार्थना सभा के दौरान सम्मानित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा पाँचवी से सातवीं वर्ग तक के विद्यार्थी शामिल थे। कक्षा पाँचवी के विजयी प्रतिभागी रहे अनुष्का राज, परिधि कुमारी अनीश कुमार और अनुकृति प्रिया कक्षा छठी से आरव सिंह आशी कुमारी और सोनाक्षी पुरस्कृत हुए जबकि सातवीं कक्षा के मानस, सिद्धि कृष्णा और छाया कुमारी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ सभी बच्चों को मुख्य अतिथि स्कूल की प्राचार्य एवं स्कूल एरा के प्रधान संपादक एन के मुरलीधर संपादक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रोशी वाधवानी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं, विद्यालय का परिवेश उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने तथा सम्मानित करने का काम करता है, ये विजयी प्रतिभागी अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा प्रदान करने वाले बनेंगे, उन्होंने अन्य बच्चों को भी आगे आकर अपनी प्रतिभा दिखाने की बात कही।
सम्मान समारोह में शिक्षक पी के मोहंती, वाई के दुबे, सुषमा ठाकुर, सुष्मिता मुख़र्जी, श्रावणी तिवारी, अर्चना बरनवाल आदि उपस्थित थे।