आज दिनांक 11/12/2024 को झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा झारखंड के दिव्यांग क्रिकेट के खिलाडी केरल के कोझिकोड मे आयोजित छठा नेशनल इंडोर दिव्यांग केिकेट का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन 13 से 16 दिसम्बर तक चलेगा। इंडोर क्रिकेट का आयोजन केरल पैरालंपिक डिसेबल्ड क्रिकेट के तत्वाधान मे आयोजित् किया गया है।
सभी खिलाडियों को एसोसिएशन के सचिव सरिता सिन्हा, मुकेश कंचन के द्वारा सुभकामना देकर रवाना किया। खिलाडियों मे कप्तान विजय महतो,निशांत, नितेश, राकेश रंजन,बिपिन, साजिद,दिनेश हसदा, मुकेश कंचन,राजमन, स्नेहाशीष कर्मकार,प्रमोद,बिपुल,पवन लकड़ा शामिल है।