बैठक में माननीय मंत्री के साथ पलामू सांसद श्री बी. डी. राम, पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया*
*पलामू:* केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण (राज्य) मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार डॉ एल मुरुगन अपने तीन दिवसीय झारखंड यात्रा के दूसरे दिन आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को पलामू उपायुक्त के सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रमों के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री के साथ पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम, पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन और विभिन्न विभागो और योजनाओं से जुड़े जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, आधारभूत संरचना, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन से जुड़े पलामू में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों और इनसे जुड़े आंकड़ों की समीक्षा कर अपने विचार और सुझाव साझा किए।
मंत्री महोदय ने इस क्षेत्रों में आकांक्षी जिला घोषित होने से पहले और वर्तमान के आंकड़ों पर दृष्टि डाली ताकि विकास का तुलनात्मक आकलन किया जा सके। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, कुपोषित बच्चों से जुड़े आंकड़ों, टीबी के इलाज और प्रबंधन, आंगनवाड़ी केंद्रों को स्थिति, सड़क, बिजली, पानी, विद्यालयों की संख्या और वर्तमान स्थिति, सेल्फ हेल्प ग्रुप की स्थिति, जन धन खातों की संख्या, मृदा स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़े, पीएम आवासों की स्थिति, एक जिला एक उत्पाद से जुड़े कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और अपने सुझाव दिए।
इस बैठक के दौरान स्थानीय सांसद श्री बीडी राम भी उपस्थित रहे और अपने जिले से संबंधित जानकारी और योजनाओं के कारगर होने की जमीनी हकीकतों के बारे मंत्री महोदय और जिला प्रशासन के लोगो को रूबरू कराया।
तदोपरांत मंत्री ने स्थानीय टाऊन हॉल में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक के "सुशासन सप्ताह" के समापन पर "जिला सुशासन कार्यशाला" को संबोधित किया जहां बड़ी संख्या में जिले के जन प्रतिनिधि, और आम जन उपस्थित रहे और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जानेवाले सुशासन दिवस पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जिले से आए विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न लाभार्थी योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभव साझा किया । आज आयोजित किए गए सभी कार्यक्रमों के जरिए जिला प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में अंकन जिला योजनाओं के क्रियान्वयन की एक तस्वीर मंत्री महोदय के सामने रखा, जिसे उन्होंने काफी सराहा।
इसके बाद एक वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य और जिले के "लखपति दीदी" के अनुभव को प्रस्तुत किया गया। इस सभा के बाद मंत्री महोदय ने मीडिया को भी संबोधित किया और पलामू जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख पहलुओं पर ठोस आंकड़ों के साथ हो रहे विकास की जानकारी दी।
साथ ही उनके प्रश्नों का भी जवाब दिया। टाउनहॉल मीटिंग के बाद माननीय मंत्री डॉ एल मुरुगन और सांसद श्री विष्णु डायल राम ने चियांकी स्थित कृषि विभाग के जोनल रिसर्च सेंटर कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे बागवानी परियोजना का निरीक्षण किया, जहां वहां के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने उन्हें विस्तार से परियोजना की जानकारी दी। इस बाग में अमरूद और संतरे की सफल खेती की जा रही है। साथ ही आम और अमरूद तथा कुछ अन्य फलों की प्रजातियों को भी विकसित कर लोगों के बीच इनको प्रचलित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके बाद माननीय मंत्री जिले में चल रहे मेदिनीनगर सदर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए और मौजूद बच्चियों को उनके प्रयासों और मेहनत के लिए उत्साह वर्धन किया और उन्हें देश की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।