पत्र सूचना कार्यालय, रांची द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची के सहयोग से आज साथ के सभागार में फरवरी 2025 में दिल्ली में आयोजित होने वाले 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट, WAVES पर जागरूकता फैलाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में आईआईएम, रांची के निदेशक डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं श्रेयसी मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान, फॉलो अप न्यूज पोर्टल के संस्थापक श्री सन्नी शरद, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विनय भारत, और आईआईएम, रांची के प्रोफेसर डॉ. गौरव मराठे अतिथि वक्ता के रूप शामिल हुए। 

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, उसके बाद विभाग द्वारा अंगवस्त्र और मेमेंटी से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। 

अपने मुख्य अतिथीय संबोधन में संस्थान के निदेशक डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि वेव्स जैसे इवेंट भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था में बिजनेस मॉडल को आगे लाकर इसमें 'वैल्यू एडिशन'का बड़ा काम करेगा। मैं पीआईबी रांची का धन्यवाद करता चाहूंगा क्योंकि इस आयोजन के लिए उन्होंने आई.आई.एम संस्थान को चुना। 

इससे पूर्व आज की कार्यशाला की रूप रेखा रखते हुए अपने विषय प्रवेश संबोधन में पीआईबी रांची के कार्यालय प्रमुख श्री राजेश सिन्हा ने कहा कि मीडिया एंटरटेनमेंट जगत के कॉन्टेंट क्रिएटर्स को वेव्स के ग्लोबल प्लेटफॉर्म देगा, और मैं आप सभी छात्रों छात्राओं से भी क्रिएट इन इंडिया' चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कहूंगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

वहीं हिंदुस्तान की वरिष्ठ पत्रकार श्रेयसी मिश्रा ने कहा कि भारत का ऑनलाइन एंटरटेनमेंट स्पेस तेजी विकास के लिए तैयार है। आज यहां 80 करोड़ के ज्यादा ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन हैं, 78 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं। 

5जी के आने से और हाइपर लोकल कन्टेंट की ग्रोथ से ऑनलाइन एंटरटेनमेंट दिनों दिन बढ़ेगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विनय भारत ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि हम भारतीय देश के लोकल कॉन्टेंट, कल्चर, को आगे बढ़ाए और उसे विश्व स्तर का बनाए न की खुद की हम ग्लोबलाइजेशन और वेस्टर्न संस्कृति के विकास मॉडल का शिकार हो जाए। दिल्ली में होने वाले वेव्स समिट में उम्मीद है भारतीय कॉन्टेंट को कैसे आगे ले जाए इस पर चर्चा होगी। 

आईआईएम रांची के प्रोफेसर डॉ गौरव मराठे ने अपने संबोधन में कहा कि हमें ध्यान देना होगा कि कैसे हम अपनी बात और अपने समाज के सभी वर्गों की सोच को आगे लाए न कि एक वर्ग के विचार पर ही सभी को चलने या वैसा ही कॉन्टेंट बनाने, देखने के लिए कहे। अतिथियों के संबोधन के बाद आईआईएम के छात्रों ने भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म के परिदृश्य पर अपने प्रेजेंटेशन दिए, जिसमें दो अलग-अलग श्रेणियां में तीन श्रेष्ठ विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम श्रेणी में प्रतिका पॉल प्रथम रही, अदिति अग्रवाल द्वितीय और पीके अन्यया तीसरे स्थान पर रही ।

वहीं दूसरी श्रेणी में सोनमसी प्रथम, आकृति प्रिया द्वितीय और देवोलीना मित्रा तृतीय स्थान पर है। इस कार्यक्रम में पीआईबी, सीबीसी और दूरदर्शन तथा आकाशवाणी न्यूज के अधिकारी गण और कर्मचारी भी शामिल हुए। 

सीबीसी रांची द्वारा वेव्स पर कैंपस में एक सिग्नेचर कैंपेन का आयोजन भी किया, जिसे सीबीसी कार्यालय प्रमुख श्री शाहिद रहमान ने संचालित कराया। कार्यक्रम का सूत्रधार सुश्री शशि द्वारा किया गया, वहीं पीआईबी रांची के ओंकार नाथ पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

must read