भारत गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियों में जुटा है. सुरक्षा चाक-चौबंद है. इस बीच दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. इस संदिग्ध आतंकी का नाम शहवाज अंसारी है. उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रांची से अरेस्ट किया है. दिल्ली की स्पेशल सेल इससे पहले 11 आतंकियों को अरेस्ट कर चुकी है.
ये गिरफ्तारियां झारखंड और राजस्थान से हुई हैं. ये सभी AQIS यानी अलकायदा इन इंडिनय सबकंटिनेंट से जुड़े बताए जा रहे हैं. यह संदिग्ध आतंकी भी भिवाड़ी में अलकायदा के अन्य आतंकियों के साथ ट्रेनिंग लेने आया था. दिल्ली पुलिस ने रांची में ही लोकल पुलिस की मदद से शहवाज अंसारी को अरेस्ट किया.
आज उसे रांची स्थित कोर्ट में पेश किया जाए. इसके बाद दिल्ली पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी दिल्ली आएगी. 26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यह बड़ी कार्रवाई है.