*✦ आईसीटी योजना अंतर्गत कंप्यूटर विषय पर छात्रों के प्राप्त अधिगम स्तर के मूल्यांकन के लिए आयोजित हो रही है परीक्षा*

*✦ कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की परीक्षा संपन्न, 16 जनवरी तक करा ले जाएगी कक्षा 7 और कक्षा 8 तक के बच्चो की परीक्षा*

*✦ राज्य के 1,82,362 छात्र-छात्राओं ने अबतक दी ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा, परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक*  

राज्य में संचालित आईसीटी योजना के अंतर्गत आईसीटी लैब 5,300 सरकारी विद्यालयों में अधिष्ठापित किये गए है। इसके तहत कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को आईसीटी लैब में आईसीटी प्रशिक्षकों के माध्यम से कंप्यूटर विषय की शिक्षा दी जा रही है। 

वर्तमान सत्र में सत्र प्रारंभ से दिसंबर, 2024 तक निर्धारित सिलेबस के अनुसार संचालित कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का कंप्यूटर विषय पर प्राप्त अधिगम स्तर के मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 8 जनवरी, 2025 से शुरू हुई। इस परीक्षा में अबतक कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 1,82,362 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। 

इनमे 68,834 छात्र और 1,13,528 छात्राएं शामिल है। राज्य के 2,494 माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अबतक यह ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा संपन्न हो चुकी है। कक्षा 9 में धनबाद में सर्वाधिक 6, 892 छात्र-छात्राओं ने अबतक परीक्षा दी है। 

कक्षा 10वीं में अबतक सर्वाधिक 5,812 छात्र-छात्राओं ने गिरिडीह में परीक्षा दी है। कक्षा 11वीं और 12वीं में भी गिरिडीह के ही सर्वाधिक 3,646 छात्रों ने ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा दी है। कक्षा 7 और कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 16 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा संपन्न करा ली जाएगी। परीक्षा का परिणाम दिनांक 17 जनवरी, 2025 के बाद प्रकाशित किया जायेगा। 

*पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्न* 

छात्र छात्राओं के लिए आयोजित ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा में कुल 30 प्रश्न पूछे गए। इनमे सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। जे-गुरूजी एप के माध्यम से विद्यालयों को प्रश्न उपलब्ध कराया गया था। 10 मिनट के अंतराल में दो बैच में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा का निरंतर अनुश्रवण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला आईसीटी योजना प्रभारी, जिला समन्वयक के द्वारा किया गया।

must read