*Image credit Ratan Lal

राँची वार्ड नम्बर 46 चुटिया पावर हाउस छठ तालाब पर पार्षद रीता मुंडा के विरोध में कई महिला-पुरुष धरने में बैठे हुए है। लोगो का कहना है कि पार्षद वार्ड की जनता से भेदभव करती है। मिनी एचवाईडीटी का मोटर 15 दिनों से खराब पड़ा है, जिसकी मरम्मत को लेकर वार्ड के लोगो ने जब पार्षद से गुहार लगाया तो पार्षद वार्ड के लोगो से ही उलझ गई। और उसी दिन ही मिनी एचवाईडीटी में तीन साल पहले लगाया मोटर, टंकी, पाइप खोलकर ले जाने ही बात कही है। जबकि एक मिनी एचवाईडीटी पर लगभग 70-80 परिवार आश्रित है। लोगो की मांग है कि पार्षद, नगर निगम या स्थानीय विधायक मिनी एचवाईडीटी को दुरुस्त करवाये। लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read