*रांची:* पूर्वी कमान अलंकरण समारोह कल 12 फरवरी 2025 को दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन, रांची, झारखंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वीर सैनिकों, विशिष्ट सैन्यकर्मियों और उत्कृष्ट इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा। 

लेफ्टिनेंट जनरल आर. सी. तिवारी, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम,जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान, इस अलंकरण समारोह के दौरान वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। इस समारोह में कुल 39 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमें शामिल हैं: 

 *20 सेना पदक (वीरता)* 

* 04 सेना पदक (विशिष्ट सेवा) * 

*01 बार टू सेना पदक (विशिष्ट सेवा)

*02 युद्ध सेवा पदक * 01 बार टू विशिष्ट सेवा पदक *

*11 विशिष्ट सेवा पदक* इसके अतिरिक्त, 45 सैन्य यूनिटों को जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान यूनिट प्रशंसा से सम्मानित किया जाएगा। 

इस समारोह में झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार और झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे।  

11 फरवरी 2025 को, कार्यक्रम से एक दिन पहले, एक सांस्कृतिक संध्या ‘शौर्य सनाध्य’ आयोजित की जाएगी, जिसमे मार्शल आर्ट प्रदर्शन, हेलीकॉप्टरों द्वारा फ्लाई-पास्ट, आर्मी बैंड सिम्फनी फ्यूजन प्रस्तुत, और भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन शामिल। इस समारोह में पुरस्कार विजेताओं के परिवारों के साथ-साथ भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे। 

must read