आदिवासी कल्याण विभाग के सहयोग से झारखंड के आश्रम आवासीय विदयालय में वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित आरोहण कार्यक्रम के प्रसार कार्यशाला का आयोजन ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट , मोराबादी, रांची में किया गया I    

वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन की कंट्री डायरेक्टर श्रीमती नंदिता भाटला ने स्वागत भाषण और मुख्य वक्तव्य देते हुए झारखंड में आरोहण कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं  संस्था के भावी योजनाओ के दृष्टिकोण  पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत हीं महत्वपूर्ण है क्यूंकि इस अवस्था में  शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तन होते हैं । इस अवस्था में अभिभावक, शिक्षक और समाज द्वारा उनकी विशेष देखभाल की आवश्यकता  होती है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. चमरा लिंडा, माननीय मंत्री,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार ने कहा मुझे ख़ुशी है कि कल्याण विभाग से आदिवासी बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर और मजबूत करने की दिशा में इस ‘आरोहण कार्यक्रम’ जैसे पहल की शुरुआत हुई है |  

हमारे आदिवासी बच्चे बहुत दृढ़ होते हैं और बचपन से ही बहुत संघर्ष करते हैं, लेकिन ऐतिहासिक रूप से जिस तरह उनके प्रति अनदेखी हुई है इससे वह आज भी कई पिछड़े वर्ग की तरह देखे जाते हैं, और यह धारणा बदलने की जरुरत है | 

शिक्षा उन्हें आगे ले जा सकती है और जिस तरह से हमारे आदिवासी बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में उभर कर सामने आ रहे हैं, यह संख्या और भी बढ़ सकती हैं |  मैं आशा करता हूँ कि भावनात्मक कल्याण को बेहतर करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा यह कार्यक्रम आदिवसी बच्चों के समग्र विकास में बहुत सहयोग देगा और यह अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ उनके सामाजिक कौशलों को भी मजबूत करेगा|

कार्यक्रम के अतिथि आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री अजय नाथ झा, भाप्रसे ने कहा की हाल के वर्षों  में मानसिक स्वास्थ्य का विषय बच्चों और युवाओं के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है। खासकर बच्चे और युवा मुश्किलों से आसानी से हार मानने लगे हैं। 

यहां तक कि किशोरों में भी तनाव के लक्षण पाए जा रहे हैंI उन्होंने झारखण्ड के सभी सरकारी आवासीय विद्यालयों में आरोहण  कार्यक्रम के लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की साथ हीं यह भी कहा की हमारा विभाग आश्रम विदयालय के बच्चों को मानसिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए संकल्पित है Iउन्होंने   वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन की राज्य में की गई पहल की सराहना  की I  

वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती. सुनीता राज मुण्डा एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री. हरी शंकर सिंह के द्वारा  कार्यक्रम के मूल्यांकन हेतु शोध में अपनाए गए विधि, परिणामों एवं स्कूल आधारित मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम से आश्रम आवासीय विदयालय के बच्चों एवं अध्यापक में आये विभिन्न साकारात्मक परिवर्तनों को साझा किया I  

वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, श्री स्टीव लेवेन्थल ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम की आवश्यकता एवं वैश्विक स्तर पर किये जा रहे पहलों, रणनीतिक भागीदारी और सरकार के साथ संबंध पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला I  

कार्यक्रम में विभिन्न आश्रम आवासीय विद्यालय से आये शिक्षक एवं बच्चों ने कार्यक्रम के संचालन के  परिणाम स्वरुप विद्यालय एवं स्वयं में आये विभिन्न बदलाओं को साझा किया I वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के श्री बिनोद कुमार, स्टेट लीड ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री आशुतोष कुमार ने किया I

must read