भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र संगठन, झारखण्ड, राँची, युवा कार्यक्रम एवं भारत सरकार द्वारा 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 7:00 बजे मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से "जय भीम पदयात्रा" कार्यक्रम का आयोजन किया हैl

इस ऐतिहासिक आयोजन में 500 से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिसमें एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना), एन.सी.सी. (राष्ट्रीय कैडेट कोर), भारत स्काउट एवं गाइड्स के स्वयंसेवक तथा युवा मंडलों के सदस्य भी विशेष भूमिका निभाएंगे। पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को संविधान के मूल मूल्यों – समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय – के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित एवं अतिथियों के स्वागत से होगी। इस अवसर पर राँची विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सी.पी. सिंह युवाओं को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

राज्य निदेशक श्रीमती ललिता कुमारी ने कहा, "डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित यह पदयात्रा युवाओं के लिए उनके विचारों को समझने, आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा बनेगी। यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।"

पदयात्रा के दौरान प्रतिभागी सामाजिक समरसता, अधिकारों के प्रति जागरूकता, एवं संविधान के प्रति सम्मान दर्शाते हुए नारे लगाएंगे और जनमानस को संदेश देंगे। कार्यक्रम का समापन जलपान एवं परस्पर संवाद के साथ किया जाएगा।

नेहरू युवा केंद्र संगठन, झारखण्ड समस्त युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से इस जागरूकता पदयात्रा में सक्रिय सहभागिता की अपील करता है, ताकि हम मिलकर डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचा सकें।

must read