रांची – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची में द्वितीय के.एन. प्रसाद मेमोरियल खेल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन आरंभ हो गया है। 

टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति दीपक रौशन की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। उन्होंने टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया और छात्राओं के लिए नव-निर्मित वॉलीबॉल कोर्ट का भी लोकार्पण किया।


यह टूर्नामेंट माननीय न्यायमूर्ति दीपक रौशन के पिता, दिवंगत श्री के.एन. प्रसाद की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जो कानून, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को श्रद्धांजलि देने का प्रयास है। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अशोक आर. पाटिल, सहायक रजिस्ट्रार डॉ. जिसु केतन पटनायक सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन समिति में डॉ. अविनाश कुमार और खेल शिक्षक पायल तिर्की की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के आयोजन की निगरानी की।

यह टूर्नामेंट 9 मई से 16 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, वाईबीएन विश्वविद्यालय, बीआईटी मेसरा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, छोटानागपुर लॉ कॉलेज सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

*उद्घाटन दिवस के परिणाम:*

एनयूएसआरएल के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण मुकाबले में गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों को 8 विकेट से पराजित किया। वहीं रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने राय यूनिवर्सिटी के विरुद्ध खेले गए मैच में जीत दर्ज की।
 

मैच कार्यक्रम


दिन 1: शुक्रवार, 9 मई 2025
• मैच 1: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय बनाम झारखंड राय विश्वविद्यालय
• मैच 2: शिक्षण कर्मचारी बनाम गैर-शिक्षण कर्मचारी (एनयूएसआरएल)
दिन 2: शनिवार, 10 मई 2025
• मैच 3: वाईबीएन विश्वविद्यालय बनाम बीआईटी मेसरा
• मैच 4: एनयूएसआरएल टीम B बनाम बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
• मैच 5: एनयूएसआरएल टीम A बनाम छोटानागपुर लॉ कॉलेज
दिन 3: रविवार, 11 मई 2025
• सेमीफाइनल 1: टेबल टॉपर बनाम टेबल नंबर 4
• सेमीफाइनल 2: टेबल नंबर 2 बनाम टेबल नंबर 3
फाइनल
• शुक्रवार, 16 मई 2025 – सेमीफाइनल विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला

-----------------------------Advertisement------------------------------------   
-----------------------------Advertisement------------------------------------   

must read