अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड के द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय दो दिवसीय अभ्यास वर्ग आज राँची स्थित श्री हनुमान बख्श पोदार भवन, रानी सती मंदिर के परिसर में उदघाटन समारोह के साथ शुरू हुआ ।

अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में झारखण्ड में रहने वाले लगभग 175 राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यगण, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यगण, प्रान्त के मार्गदर्शकगण पदाधिकारीगण कार्यकारिणी के सदस्यगण - आयाम टोली के सदस्यगण जिलों के प्रभारीगण विशेष रूप से हिस्सा ले रहे है l

इस अवसर पर मेरठ से आए राष्ट्रीय मंत्री व झारखंड सह बिहार प्रभारी श्री चरण सिंह त्यागी ने अपने उद्बोधन में यह बतलाया कि अधिवक्ता परिषद में हम राष्ट्रीय की संप्रभुता एवं अखंडता को संगठन की सर्वोपरिता के अंतर्गत सामाजिक समरस्ताओं के बीच अधिवक्ताओं का व्यक्तित्व निर्माण मिलजुल कर करते है|

वहीं राष्ट्रीय मंत्री श्री विक्रम दूबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता परिषद का मूल उद्देश्य विभिन्न आयामों को आत्मसात् कर उसके क्रियाकलापों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक सश्रम पहुंचाना है एवं वरिष्ठ पत्रकारों, समाज के वरीय नागरिकों, उच्च पदस्थ पदाधिकारियों एवं महिलाओं से मिलकर सामाजिक विषयों एवं कठिनाइयों पर चर्चा करके उस पर बदलाव लाना ही मां भारती के परम वैभव के लिए उत्कृष्ट कार्य होगा l इस कार्य में नवयुवकों को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित होना होगा l 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

वहीं श्री राजेंद्र मिश्र - क्षेत्र संगठन अभ्यास प्रमुख, प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि सभी आयामों में संगठन आयाम एक अपना अलग महत्व रखता है और इसमें सतत कार्य होने से संगठन को मजबूती मिलती हैl

श्री राजेंद्र कृष्ण - कार्यक्रम संयोजक सह स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि संगठन की मजबूती का मतलब अधिवक्ताओं की मजबूती है इसी के तहत् अधिवक्ताओं के हित के लिए कई योजनाएं लाई गई है जिसमें पेंशन योजना, भत्ता योजना एवं स्वास्थ बीमा इत्यादि प्रमुख है l 

उन्होंने अधिवक्ता परिषद के कार्यों पर जोरदार प्रकाश डाला l दूसरी ओर पटना से पधारी क्षेत्रीय लिटिगेशन आयाम प्रमुख श्रीमती अर्चना सिंह के द्वारा लिटिगेशन के क्षेत्र में अधिवक्ताओं का समाज के प्रति कर्तव्य को याद दिलाया तथा वरीय अधिवक्ता एवं क्षेत्रीय नॉलेज कलेक्टिव आयाम के प्रमुख पटना के श्री संजय सिंह ने यह जोर देकर कहा कि अधिवक्ताओं में न्याय क्षेत्र से जुड़े हर तरह की ज्ञान होना अति आवश्यक है l वरीय मंचासिन झारखंड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता श्री अनिल कुमार कश्यप एवं प्रांतीय महामंत्री श्री विजय नाथ कुंवर का स्वागत मोमेंटो बुके तथा शॉल देकर गरम जोशी के साथ किया गया l

उदघाटन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा किया गया l उदघाटन के पश्चात विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें संगठन आयाम, लिटिगेशन आयाम, आउटरीच आयाम एवं नॉलेज कलेक्टिव आयाम की अलग अलग अभ्यास वर्ग एवं ग्रुप डिस्कशन आगामी योजनाओं को लेकर किया गया|

जिसमें विशेष रूप से वरीय अधिवक्ता श्री राजनन्दन सहाय, श्री राजीव सिन्हा, श्री प्रशांत विद्यार्थी, श्री प्रशांत पल्लव, श्री प्रभात सिन्हा, श्री रीतेश कुमार बॉबी, श्री गोपाल कृष्ण निताई, श्री भीम महतो, श्रीमती नीता कृष्णा, श्रीमती नीतू सिन्हा, श्रीमती साधना कुमार, श्रीमती विभा बक्शी, श्रीमती लीना मुखर्जी, श्रीमती बी. कामेश्वरि, श्रीमती रंजना मुखर्जी, श्रीमती किरण सुषमा खोया, श्रीमती श्रेष्ठा मेहता, नेहा पाण्डेय, नेहा शर्मा, अमित सिन्हा, पवन पाठक, हराधन प्रमाणिक, प्रवीण पाण्डेय, अजय पाठक, चंद्र भूषण ओझा, बलदेव शर्मा, सुरोजित रॉय, मिथिलेश पाण्डेय, अवनीश मिश्रा, श्रीनु गणपति, हेमंत गुप्ता, रोमित कुमार, मनोज कुमार, रवि प्रकाश, वेंकटेश गोपाल, रामित सत्येंद्र, ज्योति कश्यप, पुनम कुमारी, मीरा कुमार, प्रमोद चौरसिया, विजय कुमार पाण्डेय, शिव शंकर साहू, बलराम जयसवाल, सत्येंद्र नाथ गंझू इत्यादि के अलावा अन्य वरीय एवं कई जिलों से आए विभिन्न आयाम के पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे l

कार्यक्रम में कल 13 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से तृतीय सत्र से कार्यक्रम की शुरुआत होगी एवं उसके बाद चतुर्थ सत्र और पंचम सत्र एवं छठे सत्र का आयोजन होगा जो 1:00 बजे समापन समारोह के साथ संपन्न होगा तथा इस समारोह में ही नए प्रादेशिक टीम की घोषणा की जाएगी एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय गान के साथ किया जाएगा l यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता के द्वारा दी गई l

must read