मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की संवेदनशीलता और श्रमिकों/कामगारों के प्रति सम्मान का प्रतिफल है कि विदेशों में हादसे में मृत कामगारों का पार्थिव शरीर स्वदेश उनके परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है। 

धनंजय महतो भी उनमें से एक हैं जिनका पार्थिव शरीर राज्य सरकार के श्रम विभाग के अधीन राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष के प्रयास से सऊदी अरब के तबूक से ग्राम बंडखड़ी, पोस्ट उचाघना, थाना विष्णुगढ़, जिला हज़ारीबाग उनके परिजनों तक पहुँच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय धनंजय महतो लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कंपनी में कार्यरत थे। सऊदी अरब के तबूक में कार्य के दौरान दिनांक 24 मई 2025 को उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।

*परिजनों को मिलेगा मुआवजा*
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा कंपनी एवं परिजनों के साथ समन्वय स्थापित कर मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read