अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड के द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय दो दिवसीय अभ्यास वर्ग आज राँची स्थित श्री हनुमान बख्श पोदार भवन, रानी सती मंदिर के परिसर में समापन समारोप के साथ संपन्न हुआ ।
अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में झारखण्ड में रहने वाले लगभग 183 राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यगण, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यगण, प्रान्त के मार्गदर्शकगण पदाधिकारीगण कार्यकारिणी के सदस्यगण - आयाम टोली के सदस्यगण जिलों के प्रभारीगण विशेष रूप से शामिल रहे l
इस अवसर पर मेरठ से आए राष्ट्रीय मंत्री व झारखंड सह बिहार प्रभारी श्री चरण सिंह त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता परिषद ऐसे वकीलों का न्यायिक संघ है जो समाज और राष्ट्र की चिंता करता है तथा सामाजिक परेशानियों के ऊपर काम करते हुए अंतिम व्यक्ति तक सुलभ और सस्ता न्याय दिलाता है l
उन्होंने आगे कहा कि परिषद के अंतर्गत विभिन्न आयाम बनाए गए है जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यों का विश्लेषण कर अधिवक्ताओं को जागरूक करना है क्योंकि अगर हम अधिवक्ता जागरूक रहेंगे तो समाज जागरूक होगा इसलिए हमें निरंतर परिषद के मूल उद्देश्यों को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत रहना होगा तभी बदलाव आएगी l
आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक पदाधिकारियों का सम्मान बुके देकर किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्री राज कुमार शर्मा, डॉo संतोष पाण्डेय, श्रीमती बीo उमा कामेश्वरि, श्रीमती महामाया राय, श्री रीतेश कुमार बॉबी, श्री अमरदीप गोयल, श्रीमती किरण सुषमा खोया, अनूप जयसवाल, मीरा कुमार, सत्येंद्र नाथ गंझू, बलदेव शर्मा, मनोज कुमार, ज्योति कश्यप, पंचानंद जी, राधाकृष्ण गुप्ता, प्रेम प्रकाश, पायल लाठ, कृतिका खोया, आरती गुप्ता शामिल है l
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील कुमार, कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेंद्र कृष्ण - स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन, श्री प्रशांत कुमार सिंह सह संयोजक, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री श्री विजय नाथ कुंवर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रशांत विद्यार्थी, वरीय अधिवक्ता श्री अनिल कुमार कश्यप, प्रदीप कुमार चौरसिया, बलिराम प्रसाद जयसवाल, श्री चंद्र प्रकाश सिन्हा, श्री विनोद कुमार, श्री राजीव रंजन पाण्डेय एवं श्री ऋतुराज मंचासीन पदाधिकारी थे l
आज का कार्यक्रम कुल चार सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें अधिवक्ता परिषद के विभिन्न आयामों के पदाधिकारियों का व्यक्तिगत उद्बोधन, विचार एवं सुझाव लिया गया एवं आगे अधिवक्ता के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ परिषद की आगामी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई l इस पूरी चर्चा में एक मूल विचारधारा सामने निकल कर आई कि एक अधिवक्ता समाज में कैसे सुधार एवं बदलाव ला सकता है इस पर निरंतर कार्य करने की जरूरत है और जिस गति से झारखण्ड राज्य अधिवक्ता परिषद इस प्रयास में लगा है इससे यह बदलाव आ रहा है और आता रहेगा l
समापन समारोह में विशिष्ट अधिवक्ताओं को सम्मानित करने के बाद यह जानकारी दी गई कि प्रांत की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द हो जाएगी एवं नई कार्यकारिणी अपना पदभार तुरंत ग्रहण करेंगे l समापन समारोह का मंच संचालन श्री अवनीश रंजन मिश्रा एवं श्रीमती मीरा कुमार ने किया l
जिसमें विशेष रूप से वरीय अधिवक्ता श्री प्रभात सिन्हा, श्री गोपाल कृष्ण निताई, श्री भीम महतो, श्री अशोक कुमार, श्रीमती नीता कृष्णा, श्रीमती इंदु परासर, श्रीमती नीतू सिन्हा, श्रीमती साधना कुमार, श्रीमती लीना मुखर्जी, श्रीमती रंजना मुखर्जी, श्रीमती श्रेष्ठा मेहता, अमित सिन्हा, पवन पाठक, हराधन प्रमाणिक, प्रवीण पाण्डेय, अजय पाठक, चंद्र भूषण ओझा, आशुतोष दुबे, सुरोजित रॉय, मिथिलेश पाण्डेय, हेमंत गुप्ता, रोमित कुमार, सुमन साह, मनोज कुमार, वेंकटेश गोपाल, रामित सत्येंद्र, ज्योति कश्यप, पुनम कुमारी, मीरा कुमार, अभिजीत, अमरदीप प्रजापति, लाल ज्ञान चरण नाथ शहदेव, पवन मंडल, नंद किशोर महतो, अन्तेश्वर प्रसाद, दिवाकर झा इत्यादि के अलावा अन्य वरीय एवं कई जिलों से आए विभिन्न आयाम के पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे l
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया l यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता के द्वारा दी गई l