पलामू, 15 जुलाई 2025 – झारखंड के पलामू क्षेत्र में दलहन की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (NCCF) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। 

उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव, श्रीमती निधि खरे के नेतृत्व और मार्गदर्शन में, NCCF ने दलहन उत्पादन में सुधार पर केंद्रित इस पहल के तहत पलामू में 100 क्विंटल अरहर (तूर) के बीज वितरित किए हैं। 

यह पहल उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव, श्रीमती निधि खरे और NCCF की प्रबंध निदेशक, श्रीमती एनीस जोसेफ चंद्र के सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है।

15 जुलाई 2025 को, NCCF ने पलामू क्षेत्र के दो किसान उत्पादक संगठनों (FPO) - बेतला FPO और रामगढ़ आदर्श FPO के साथ मिलकर एक बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में किसानों को अरहर की खेती में शामिल होने के लिए बीज वितरित किए गए।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

इस अवसर पर NCCF के शाखा प्रबंधक, श्री प्रिंस कुमार, सचिव बेतला एफपीओ श्री ब्रजेश पांडे, अध्यक्ष बेतला एफपीओ श्री. अशोक चौरसिया और जिले के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और कई प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

इस पहल का लक्ष्य पलामू जिले के चैनपुर और रामगढ़ ब्लॉक में लगभग 1200 एकड़ भूमि को अरहर की खेती के अंतर्गत लाना है, जिससे क्षेत्र में दलहन उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।

must read