रांची मंडल के सभी डाकघरों में 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को नई एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) सॉफ्टवेयर लागू की जाएगी। इस कारण से 21 जुलाई को पूरे रांची मंडल में डाक घर की सेवाएं एक दिन के लिए बाधित रहेंगी।
यह सॉफ्टवेयर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे डाक सेवाओं को तेज, सरल और आधुनिक बनाने के लिए शुरू किया जा रहा है। यह सिस्टम 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) से पूरी तरह कार्यान्वित हो जाएगा।
जनता को होने वाले लाभ:
डाक सेवाएं पहले से ज्यादा तेज और भरोसेमंद होंगी
पार्सल और रजिस्ट्री की सटीक ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी
ऑनलाइन बुकिंग और शिकायत दर्ज करने की सुविधा
डाकघर की वित्तीय सेवाएं (जैसे बचत खाता, मनी ट्रांसफर, बीमा आदि) अब और बेहतर होंगी
ई-कॉमर्स पार्सल की डिलीवरी में तेजी आएगी
ग्राहक सेवा में सुधार होगा और इंतजार का समय कम होगl
डाक कर्मचारियों को होने वाले लाभ:
काम करने के लिए एक सरल और डिजिटल इंटरफ़ेस मिलेगा
लेखांकन और रिपोर्टिंग का काम स्वचालित हो जाएगा
डाक और पार्सल की रीयल-टाइम ट्रैकिंग कर सकेंगे
डेटा सुरक्षित रहेगा और बैकअप की सुविधा मिलेगी
अपने काम की निगरानी और प्रदर्शन का मूल्यांकन करना आसान होगा
ऑन-सिस्टम प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता मिलेगी
ग्राहक की शिकायतें जल्दी और सही तरीके से हल की जा सकेंगी
मैन्युअल काम कम होगा जिससे काम में आसानी होगी
भारत डाक अपने सभी ग्राहकों से सहयोग की अपेक्षा करता है और विश्वास दिलाता है कि (ATP)IT 2.0 सॉफ्टवेयर से सेवाएं और भी बेहतर होंगी।