रांची – पलामू और लातेहार के बाद, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (NCCF) रांची ने अरहर की खेती में सुधार लाने के उद्देश्य से बीज वितरण की अपनी कड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया | 

उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे के और NCCF की प्रबंध निदेशक श्रीमती एनीस जोसेफ चंद्रा की निर्देशानुसार किसानों के बीच मुफ्त बीज वितरित किया गया | इस पहल के तहत, NCCF ने मंझिआंव फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर किसानों को 65 क्विंटल अरहर के बीज वितरित किए।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना और सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर उनकी अरहर की उपज को वापस खरीदने का आश्वासन देना है। इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

NCCF के अधिकारियों ने बताया कि गढ़वा क्षेत्र अरहर की खेती के लिए जाना जाता है। बीज उपलब्ध कराकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसान इस पहल से लाभान्वित होंगे, जिससे उनकी लागत कम होगी। साथ ही, NCCF उनकी उपज के लिए बाजार भी उपलब्ध कराएगा।

कार्यक्रम में NCCF के शाखा प्रबंधक श्री प्रिंस कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शिव शंकर प्रसाद, कृषक मित्र श्री आनंद तिवारी और क्षेत्र के प्रगतिशील किसान श्री ऋषि पांडे और प्रिंट मीडिया और समाचार पत्र से नामित लोग उपस्थित थे। 

श्री ऋषि पांडे ने अरहर उत्पादन बढ़ाने के लिए नए और अभिनव समाधानों पर किसानों को संबोधित किया। सभी अतिथियों ने किसानों को नई खेती की तकनीकों और उत्पादकता में सुधार के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया।

must read