पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी के निधन से संपूर्ण झारखंड राज्य शोकाकुल है। उनकी संघर्षपूर्ण राजनीतिक यात्रा, आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनका समर्पण और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा आज भी प्रेरणा का स्रोत है।
उनके सम्मान में राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से श्री शिबू सोरेन के प्रेरणादायक व्यक्तित्व को स्मरण किया गया और स्कूली बच्चों को उनके संघर्ष भरे जीवन के बारे में बताया गया।
 श्री शिबू सोरेन जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बना रहेगा। उनकी सादगी, संघर्षशीलता और जन-समर्पित सोच सदैव हमारे हृदयों में जीवित रहेगी।