भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) द्वारा लोहरदगा में दालों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के तहत, एनसीसीएफ ने किसानों को अरहर और उड़द के उन्नत किस्म के बीज निःशुल्क वितरित किए।
यह कार्यक्रम आज लोहरदगा के खदगरा मैरिज हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें तीन किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) - सेन्हा, कुरु कृषक और फाजरी भंडरा - के 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोहरदगा क्षेत्र में दलहन की उत्पादकता को बढ़ाना है।
 इस कार्यक्रम के अंतर्गत, एनसीसीएफ ने कुल 75 क्विंटल बीज वितरित किए, जिसमें 25 क्विंटल अरहर और 50 क्विंटल उड़द के बीज शामिल थे। इन बीजों से क्षेत्र के 1300 से अधिक किसानों को लाभ होगा और लगभग 900 एकड़ भूमि पर दलहन की खेती की जा सकेगी। यह कदम क्षेत्र में दालों की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि लाने की उम्मीद है।
इस पहल का मार्गदर्शन उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित की प्रबंध निदेशक श्रीमती एनीस जोसेफ चंद्रा के नेतृत्व में किया गया है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने किसानों का उत्साहवर्धन किया। इनमें जिला कृषि अधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित रांची के अधिकारी, एग्रीवॉच कंसल्टिंग के प्रतिनिधि और जिला कृषि कार्यालय के अन्य सरकारी अधिकारी शामिल थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसके सफल होने की कामना की।
भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित को विश्वास है कि यह पहल लोहरदगा में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।