इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (IIM), जमशेदपुर चैप्टर ने गर्व के साथ 13वीं प्रो. एस. एन. सिन्हा मेमोरियल मटेरियल्स एंड मेटालर्जी क्विज (SNSM3Q-2025) का आयोजन 8 अगस्त 2025 को सीएसआईआर-नेशनल मेटालर्जिकल लैबोरेटरी (CSIR-NML), बर्मामाइंस, जमशेदपुर में किया। 

यह आयोजन दिवंगत प्रो. एस. एन. सिन्हा—जो एक दूरदर्शी शिक्षक और IIM जमशेदपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष थे—की स्मृति को समर्पित है और लगातार युवाओं को मटेरियल्स साइंस एवं मेटालर्जी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान करता रहा है।

इस वर्ष की क्विज में 29 स्कूलों के 102 छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो स्कूली छात्रों के बीच मेटालर्जिकल साइंसेज के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. संदीप घोष चौधुरी, निदेशक, CSIR-NML द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. चौधुरी ने "मेक इन इंडिया" पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय विकास में मटेरियल्स साइंस की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से मेटालर्जी में करियर बनाने का आग्रह किया और इसे सतत तकनीकी प्रगति, महत्वपूर्ण धातुओं में आत्मनिर्भरता, और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन जैसी वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान से जोड़ा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष, मेटालर्जिकल एंड मटेरियल्स इंजीनियरिंग, एनआईटी जमशेदपुर; डॉ. वी. सी. श्रीवास्तव, चीफ साइंटिस्ट, CSIR-NML; और आयोजन के समन्वयक डॉ. सौरभ चटर्जी (टीएसएल लिमिटेड) एवं ललित कुमार मीणा (CSIR-NML) भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रो. एस. एन. सिन्हा को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 

क्विज में प्रारंभिक लिखित दौर के बाद एक रोचक फाइनल चरण हुआ, जिसमें शीर्ष 6 टीमों ने भाग लिया। फाइनलिस्ट स्कूल थे:

डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल

डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर

विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

एआईडब्ल्यूसी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस

केरल समाजम मॉडल स्कूल

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

कई बौद्धिक रूप से चुनौतीपूर्ण राउंड्स के बाद, विजेताओं की घोषणा की गई:

विजेता: डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल

प्रथम उपविजेता: एआईडब्ल्यूसी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस

द्वितीय उपविजेता: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय

ये तीनों टीमें अब 12–13 सितंबर 2025 को इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR), कल्पक्कम में आयोजित होने वाली नेशनल प्रो. ब्रह्म प्रकाश मेमोरियल क्विज में IIM जमशेदपुर चैप्टर का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत के महान धातुविज्ञानी प्रो. ब्रह्म प्रकाश की स्मृति में आयोजित किया जाता है और उद्योगों में नवाचार में मटेरियल्स साइंस के योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य रखता है।

IIM जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अतनु रंजन पाल और अन्य प्रमुख धातुविज्ञानी—डॉ. ए. एन. भगत, डॉ. एस. शिवप्रसाद, डॉ. संजय कुमार, डॉ. जी. के. मंडल, डॉ. पौलामी माजी, डॉ. मोनालिसा मंडल—की उपस्थिति ने इस आयोजन की शैक्षणिक गरिमा और गहराई को और बढ़ाया।

SNSM3Q श्रृंखला, IIM जमशेदपुर चैप्टर की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों में मटेरियल्स और मेटालर्जी के क्षेत्र में वैज्ञानिक जिज्ञासा, करियर की आकांक्षा और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है।

must read