सिटी डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से होटल में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान मौके से जुए में इस्तेमाल हो रही नकदी, ताश की गड्डियां और अन्य चीजें बरामद की गई है।
पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद पूरे होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।