कोडरमा, 14 अगस्त 2025 हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज तिलैया (कोडरमा) में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कोडरमा लोकसभा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रारंभ हुआ यह जन-आंदोलन आज पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोते हुए राष्ट्रभक्ति और गर्व की भावना को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा रहा है। उन्होंने इसे भारत की अखंडता और सांस्कृतिक गौरव का जीवंत प्रतीक बताया।