गिरिडीह पूर्व वन प्रभाग के अंतर्गत घने वन क्षेत्र में बसे बनबिशुनपुर गाँव (बेंगाबाद प्रखंड, गिरिडीह) में गूंजा। इस अवसर पर डॉ. दीपिका कुमार उमेश, वैज्ञानिक-सी, सीएसबी-सीटीआरटीआई, रांची ने पीपीसी, बेंगाबाद के कर्मचारियों के साथ मिलकर “ग्रामीण आजीविका एवं रोजगार सृजन में तसर रेशम पालन का महत्व” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में कुल 34 तसर रेशम पालक किसान शामिल हुए, जिन्होंने तसर पालन के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा एवं संवाद किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने और इस समृद्ध धरोहर को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

 

must read