आज देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित 17 वें रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक युवक - युवतियों को सरकारी क्षेत्र के में स्थाई नौकरी के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। 

रांची में यह आयोजन डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में हुआ जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जबकि रांची के विधायक श्री सी पी सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

वीडियो लिंक के माध्यम से पूरे देश के अलग-अलग स्थान में आयोजित रोजगार मेले को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने कहा कि आपको सिर्फ सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र नहीं मिला है बल्कि राष्ट्र की सेवा में सक्रिय रूप से योगदान देने का अवसर भी मिला है। आपकी सफलता सिर्फ आपकी सफलता नहीं है, यह संपूर्ण राष्ट्र की सफलता है।"

इससे पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया, और बताया कि अक्टूबर 2022 से शुरू हुए रोजगार मेले के तहत अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान कर दिया गया है, और साथ ही देश भर में विभिन्न सरकारी क्षेत्र में किए गए व्यापक बदलाव की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन तथा केंद्रीय लोक सेवा आयोग के द्वारा भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, तथा लंबित पड़े 20लाख से अधिक प्रमोशन के अवसर भी प्रदान किए गए हैं।

झारखंड में 187 युवक - युवतियों को आज नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद भारत की गरिमा बहुत बढ़ गई है और जिन लोगों को आज नौकरी मिल रही है उन्हें यह सोचना चाहिए कि राष्ट्र की सेवा में 18 लाख सैनिक अपने परिवार से दूर राष्ट्र की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं .

उन्होंने कहा कि आज सरकारी नौकरी में टाइम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है तथा नए कार्य संस्कृति का माहौल पूरे देश में बन गया है। उन्होंने नई जीएसटी रिफॉर्म का जिक्र करते हुए कहा कि 2021 के मुकाबले इस वर्ष की खरीददारी में 400% की वृद्धि हुई है। 

झारखंड से जिन 187 लोगों को रोजगार मिला उन्हें मुख्य रूप से रेलवे, डाक विभाग, इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत में मेकन और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा विभिन्न केंद्रीय पुलिस संगठन , जैसे आई टी बी पी महत्वपूर्ण संगठन शामिल हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read