राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दिवस का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना है । 
साथ ही साथ देशभर में सतर्कता जागरूकता हेतु 27 अक्टूबर 2025 से 02 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। 

इस वर्ष सतर्कता जागरूकता का थीम है सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी।

देश भर में रन फॉर यूनिटी, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिवस का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व के बारे में जागरूक करना है ।

 

राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची, दुमका एवं गुमला द्वारा चित्रकारी , रंगोली व लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

छात्रों ने हर जगह बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया।

साथ ही साथ इस अवसर पर कल से रांची के जगन्नाथ नगर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस इत्यादि विषयों पर दो दिवसीय चित्र-प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सेमिनार, एकता दौड़ इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

आज जगन्नाथ नगर कॉलेज के कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल महोदया डॉ. शम्शुन नेहार, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. नेहा निधि तिर्की, डॉ. पार्वती मुंडू, डॉ. जया, डॉ. सुंदरम, श्री दिग्विजय‌ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यक्रम में स्वच्छता 5.0 आदि विषयों पर भी फोकस होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केंद्रीय संचार ब्यूरो के श्री राजा आलम व श्री दुल्लम पांडे आदि सक्रिय भूमिका में रहे।

must read