

छात्रहित सर्वोपरि मंच, झारखंड के बैनर तले आज पलामू कचहरी परिसर में छात्रों ने एकजुट होकर छात्रहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर आवाज़ बुलंद की।
इस अवसर पर संगठन ने माँग की कि पलामू जिले में फोर्थ ग्रेड की बहाली प्रक्रिया पूर्णतः परीक्षा आधारित हो, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर रोक लगे।
साथ ही संगठन ने यह भी जोर देकर कहा कि लगभग दो वर्षों से छात्रों की छात्रवृत्ति लंबित है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
छात्रहित सर्वोपरि मंच ने सरकार एवं संबंधित विभाग से माँग की कि लंबित छात्रवृत्ति राशि का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।
संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो छात्रहित सर्वोपरि मंच आंदोलन को और व्यापक रूप देगा।
संगठन के प्रमुख प्रतिनिधि एवं नेतृत्व की भूमिका इस पूरे संघर्ष को दिशा देने में संगठन का नेतृत्व हमेशा अग्रणी रहा है।
• राहुल कुमार राणा — प्रदेश अध्यक्ष
जो पूरे प्रदेश में छात्रों के अधिकारों की लड़ाई को सशक्त, स्पष्ट एवं निर्णायक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।
• आमिर हमज़ा — प्रदेश उपाध्यक्ष
जो नीति-निर्माण से लेकर जमीनी स्तर तक छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाते हैं।
• कुणाल पोद्दार — प्रदेश संगठन प्रभारी
जो संगठन के विस्तार, अभियानों एवं आंदोलनों को मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ाते हुए मंच की पहुँच प्रदेशभर में सुदृढ़ कर रहे हैं।
• रईस अंसारी — प्रदेश सचिव
जो दस्तावेज़ी कार्य, संवाद एवं प्रशासनिक समन्वय को व्यवस्थित रूप से संभालते हैं।
पलामू जिला नेतृत्व
यह कार्यक्रम पलामू जिले में जिला अध्यक्ष दीपू कुमार एवं जिला सचिव सचिन सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी रही और छात्रहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया गया।
छात्रहित सर्वोपरि मंच का संकल्प
हम हर छात्र की आवाज़ बनकर
न्याय, अधिकार और भविष्य के लिए
निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
“छात्रों का संघर्ष — छात्रों के लिए, छात्रों द्वारा”