

रांची : रांची के भुतहा तालाब स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रांची के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े बड़ी संख्या में फोटो जर्नलिस्टों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से एसोसिएशन की नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें मनोज श्रीवास्तव को अध्यक्ष, जावेद अख्तर को उपाध्यक्ष, मनोरंजन कुमार सिंह को सचिव, विकास राजगढ़िया को कोषाध्यक्ष तथा नसीम अख्तर को संयुक्त सचिव चुना गया।
बैठक में एसोसिएशन के विस्तार एवं समाज के हित में सकारात्मक कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि किसी भी फोटो जर्नलिस्ट के गंभीर संकट या आपात स्थिति में एसोसिएशन की ओर से ₹10,000 तक की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सहायता देने का निर्णय निर्णायक कमेटी द्वारा लिया जाएगा।
इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि एसोसिएशन की सामान्य बैठक महीने में कम से कम एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी, जबकि पदाधिकारी सप्ताह में एक बार बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
कमेटी के संचालन एवं विकास के लिए वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्टों से निरंतर मार्गदर्शन लेने पर भी सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
बैठक में बड़ी संख्या में सदस्यों की भागीदारी रही, जिससे बैठक सफल और सार्थक रही। सभी सदस्यों ने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर बल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट संजय सुमन को प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर सभी ने उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।
अंत में एसोसिएशन की ओर से सभी फोटो जर्नलिस्टों एवं वरिष्ठ साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया तथा यह आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी इसी प्रकार सभी का सहयोग मिलता रहेगा, जिससे एसोसिएशन निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होता रहेगा।