

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पत्र सूचना कार्यालय, रांची द्वारा मंगलवार 23 दिसंबर 25 को रामगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के लिए “वार्तालाप” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम दिन के 11:30 बजे से रामगढ़ स्थित होटल "शिवम इन" में आयोजित होगा। कार्यक्रम का विषय *“विकसित भारत के संदर्भ में नशा मुक्ति का महत्व”* है।
इसी को लेकर आज सोमवार 22 दिसम्बर 25 को रामगढ़ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्र सूचना कार्यालय, रांची के कार्यालय प्रमुख श्री राजेश सिन्हा ने बताया कि “वार्तालाप” कार्यक्रम में पत्रकारों के बीच विशेषज्ञ वक्ता के रूप में रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रत्ना पांडेय, राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय, रांची के प्रो. शुभम श्रीवास्तव, स्वापक (नारकोटिक) नियंत्रण ब्यूरो, रांची इकाई से सहायक निदेशक श्री राणा प्रताप यादव, दूरदर्शन समाचार ईकाई झारखंड के प्रमुख एवं सहायक निदेशक श्री दिवाकर कुमार तथा रामगढ़ के जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रभात शंकर शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण पत्रकारों को नशा मुक्ति के महत्व, इसके सामाजिक कुप्रभावों तथा विकसित भारत के मिशन में इस समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों से अवगत कराना है।
दूरदर्शन समाचार ईकाई झारखंड के प्रमुख एवं सहायक निदेशक श्री दिवाकर कुमार ने कहा कि विशेष रूप से दूर दराज के पत्रकारों को समर्पित भारत सरकार का जनसंपर्क कार्यक्रम “वार्तालाप” ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की नीतियों एवं मंशा को जनसामान्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे अनिवार्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हों।
प्रेस वार्ता के दौरान दूरदर्शन समाचार संपादक सह क्षेत्रीय प्रचार आधिकारी श्री गौरव पुष्कर ने माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं और अभियानों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने “विकसित भारत–जी राम जी विधेयक” के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देते हुए पत्रकारों से अपील की कि वे “वार्तालाप” कार्यक्रम में सहभागी बनकर इन अभियानों और योजनाओं को जनसाधारण तक सरल और प्रभावी रूप में पहुंचाएं। श्री पुष्कर ने केन्द्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा मंगलवार 23 दिसम्बर 25 को रामगढ़ कॉलेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय "चित्र प्रदर्शनी" के विषय में भी जानकारी साझा की।