वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशरोटी को 2025-26 कार्यकाल के लिए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया है। 

यह भारतीय पत्रकारिता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि क्लब के 67 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला ने इस सर्वोच्च पद पर जिम्मेदारी संभाली है। इसके साथ ही वह पूर्वोत्तर भारत से अध्यक्ष बनने वाली पहली पत्रकार भी हैं। 

बरुआ के पैनल ने ही सभी 21 सीटें जीत ली। चुनाव में संगीता बरुआ ने निर्णायक जीत दर्ज करते हुए 1,019 वोट हासिल किए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अतुल मिश्रा को बड़े अंतर से हराया, जिन्हें 129 वोट मिले, जबकि अरुण शर्मा को इससे भी कम वोट प्राप्त हुए। जीत के बाद पिशरोटी ने पत्रकार समुदाय का आभार जताते हुए कहा कि वह समावेशी और विविध आवाजों को पहचान देने वाले प्रेस क्लब के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी। 

जतिन गांधी को उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि अफजल इमाम सचिव जनरल निर्वाचित हुए। पीआर सुनील कुमार संयुक्त सचिव और अदिति राजपूत कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गईं।

must read