Photo: IPRD, Jharkhand

झारखण्ड के दो खिलाड़ियों रितिक ठाकुर एवं सुगंध कुमारी को मुख्यमंत्री विवेकानुदान कोष से 20-20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राषि देकर 6 से 8 दिसम्बर को भूटान में आयोजित 1st साउथ एषियन ओपन कराटे चैम्पियनषिप 2018 में भाग लेने हेतु भेजा गया था। इन दोनों खिलाड़ियो ने 1st साउथ एषियन ओपन कराटे चैम्पियनषिप 2018 में पहला स्थान प्राप्त कर झारखण्ड को 3 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल दिलाया। 

दोनों खिलाड़ी झारखण्ड के लोहरदगा जिला के कुडू के रहने वाले हैं। दोनों के कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि रितिक ठाकुर ने पुरुष प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल एवं सुगंध कुमारी ने महिला प्रतिस्पर्धा में एक गोल्ड मेडल एवं 1 सिलवर मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में 12 देषों सहित पूरे भारत से 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read