खनन निदेशक जिशान कमर ने कहा कि खनन निदेशालय द्वारा पहली बार लघु खनिजों की नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है तथा नीलामी की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न किए जाने हेतु आज एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वश्री एमएसटीसी, सर्वश्री केपीएमजी के तकनीकी पदाधिकारी द्वारा इस कार्यशाला में उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वे आज नेपाल हाउस, डोरंडा रांची के प्रथम तल के सभागार में आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यशाला में पांच पत्थर खदानों की नीलामी की प्रक्रिया की जानकारी दी गई । कार्यशाला में विभिन्न जिलों से इच्छुक व्यक्ति/ संस्था/ कंपनी से लगभग 150 लोग शामिल हुये। 

सर्वश्री एमएसटीसी द्वारा उक्त कार्यशाला में स्थित इच्छुक व्यक्ति/संस्था/कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया तथा लघु खनिज की नीलामी ऑक्शन पद्धति से ऑनलाइन किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में अपर निदेशक खनन(मु0) आशुतोष प्रसाद, सहायक निदेशक, भूतत्व(मु0) अरुण कुमार, केपीएमजी के टीम लीडर एवं एमएसटीसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read