श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में रविवार को आशीर्वचन सह विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल के वित्त अधिकारी सह मोटिवेशन गुरु अजयदीप बाधवा, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य उपेंद्र राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया। समारोह में कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों को पुष्प वर्षा के बीच तिलक लगाकर एवं उपहार भेंट कर आगामी परीक्षाओं में सफलता और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समारोह में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर बच्चों को परीक्षा के सीबीएसई द्वारा जारी बिंदुओं की जानकारी भी दी गई।

मुख्य अतिथि श्री बाधवा ने कहा कि आपको जीवन के प्रत्येक इम्तिहान में सफल होने के लिए खुद को तैयार करना है। आपकी मजबूत इच्छा शक्ति ही सफलता का मंत्र है। आप सही कॅरिअर का चुनाव कर उसे पाने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करें। श्री वाधवा ने कहा कि स्कूली परीक्षा में अच्छा अंक आपके कॅरिअर को सही आकार देने के लिए जरूरी है। आपके व्यक्तित्व और संवाद के अच्छे गुण आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि असली चुनौतियां स्कूली जीवन के बाद सामने आती हैं। जहाँ हमें अपने संघर्ष के दम पर अपना भविष्य गढ़ना पड़ता है। इन चुनौतियों पर विजय पाने में स्कूली शिक्षा मुख्य आधार के रूप में काम करती है। उन्होंने कहा कि जीवन में लगन, परिश्रम और अनुशासन बेहद जरूरी है। इनका पालन करने वाले जीवन में अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करते हैं।

समारोह को सफल बनाने में सुप्रिया मुखर्जी, प्रेरणा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सपना सिंह, नैना कुमारी, रितिका, उमा सिमरन, मनीष कुमार, अंकुश अग्रवाल, राहुल सिंह, हर्ष सिंह, अभिजीत सिंह, अभिषेक शर्मा आदि का योगदान रहा।

इस अवसर पर श्रीपर्णा गुप्ता, दीपिका तिवारी, लीलेश्वर पांडेय, अरविंद दुबे, गुलशाद अहमद, आभा मंडल, कैलाश राणा, सोहेल अहमद, रितिका, रितिका रानी, विजय शर्मा, विवेक प्रधान, नाज़िया तौहिद, रागिनी सिंह, मो रियासत, उत्तम सिन्हा, गौतम सिंह, रितिका राय, राहुल सिंह, रानी मिश्रा, कुमारी रानी, अंकिता, शालू कुमारी, प्रोन्नति मुखर्जी, नरेंद्र सिन्हा समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे।

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read