मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर विद्यार्थियों से कहा कि आप तनावमुक्त होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षाएं दें। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा आपके एकेडमिक एक्सीलेंस के परीक्षण लिए महज़ एक माध्यम है। आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें। पर चाहे जो भी प्रदर्शन हो मायूस न हों, हर हाल में अपनी क्षमता पर भरोसा रखें; आप देश के लिए महत्वपूर्ण मानव संसाधन हैं.. किसी न किसी विधा में आप देश के लिए अच्छा करेंगे। आप पर हम सबको गर्व होगा।