दिनांक 21.02.2019 को इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के द्वारा दिसम्बर 2018 में आयोजित परीक्षा का परीक्षाफल इंस्टिट्यूट के कोलकता स्थित मुख्यालय से जारी किया गया| राँची चैप्टर से उतीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए चैप्टर के अध्यक्ष विद्याधर प्रसाद ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है | उन्होंने बताया कि वित्त विशेषज्ञता के क्षेत्र के इस कठिन परीक्षा में रांची से फाउंडेशन कोर्स में कुल 57, इंटर के विभिन्न वर्गों में कुल 67 तथा फाइनल के विभिन्न वर्गों में कुल 20 छात्र उतीर्ण हुए| यह परीक्षाफल पिछले जून 2018 के परीक्षाफल से बेहतर प्रदर्शन है|
श्री प्रसाद ने यह भी बताया की पिछली बार कॉस्ट अकाउंटेंट बने छात्रों को देश की सरकारी एवं प्रतिष्ठित कम्पनिओं में 18 लाख तक के वार्षिक वेतन पर नौकरी मिली थी, जिसमे रांची के छात्रों को भी 10.50 लाख सालाना वेतन पर नौकरी मिली| उन्होंने यह भी बताया कि रांची स्थित सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के ज्यादातर प्रतिष्ठानों में वित्तीय प्रमुख के रूप में कॉस्ट एकाउंटेंट्स कार्यरत हैं| इस बार फाइनल परीक्षा पास कर रांची से कॉस्ट अकाउंटेंट बनने वाले छात्रों में मलकीत सिंह सलूजा, अभिषेक कुमार सिंह, अनमोल कुमार सिंह, राहुल चौधरी, राकेश कुमार मांझी, रश्मि, अभय कुमार, कुंदन कुमार एवं सूरज कुमार चौधरी शामिल हैं | इस अवसर पर रांची चैप्टर के उपाध्यक्ष अरुणजय कुमार सिंह, सचिव मीरा प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सहित प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामना दिया |
चैप्टर के अध्यक्ष विद्याधर प्रसाद ने यह भी जानकारी दिया कि रांची चैप्टर द्वारा 08 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे चैप्टर द्वारा प्रकाशित किये जाने वाले पत्रिका का विमोचन किया जायेगा एवं कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं को भी आमंत्रित किया जायेगा |