Photo; IPRD, Jharkhand

सूचना भवन स्थित जनसंवाद केंद्र में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की।  जिसमें पश्चिमी-सिंहभूम के कुमारडुंगी प्रखंड के कुमिरता ग्राम के डोबोआ लागुरी को प्रधानमंत्री आवास निर्माण, गव्य विभाग कार्यालय, दुमका में कार्यरत अमित कुमार की वर्ष 2014 में नक्सलियों द्वारा बम धमाके में मृत्यु होने और उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं मुआवजा, लातेहार के CRPF जवान पीताम्बर सिंह की माओवादियों द्वारा हत्या और इनकी आश्रित पत्नी नीलम देवी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं अनुग्रह अनुदान, चतरा के आंगनबाड़ी केन्द्र, पेलतौल खुर्द भवन का निर्माण, धनबाद के संजील कुमार महतो की वज्रपात के कारण मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों को देय मुआवजा के मामले पर सुनवाई की गई।

वहीं धनबाद के एक मामले में रैयती जमीन को भू-अर्जन कार्यालय द्वारा रिंग रोड बनाने के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे, रांची में पी.एच.इ.डी (रुक्का प्लांट) में पानी सप्लायर के रूप में 32 लोगों के वेतन बकाया और आउटसोर्सिंग NGO  राईडर सिक्यूरिटी, रांची के माध्यम से समाहरणालय, गढ़वा में अप्रैल 2018 से कार्यरत लगभग 13 कम्प्यूटर ऑपरेटरों के वेतन भुगतान के मामले में मुख्यमंत्री के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read