*File photo

राॅंची शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जे0पी0एस0सी0 से राज्य पुस्तकालय होते हुए परमवीर अलबर्ट एक्का चैक तक तथा राॅंची रेलवे स्टेशन में डोरण्डा की ओर से नया पहुॅंच पथ देने के लिए कुल 133.31 करोड़ की योजना की स्वीकृति विकास आयुक्त, अमित खरे की अध्यक्षता मेें आज दिनांक 11.01.2018 को सम्पन्न राज्य योजना प्राधिकृत समिति द्वारा दी गई। 

राँची शहर में डोरण्डा की ओर से राॅंची रेलवे स्टेशन का नया पहुॅंच पथ ख् नेपाल हाउस के नजदीक शहीद गोरखा चैक से प्रारंभ होकर राॅंची रेलवे स्टेशन के पीछे (प्लेटफार्म न0 5) तक पथ निर्माण (लम्बाई 1.50 कि0मी0) एवं  महात्मा गाॅंधी रोड पर अवस्थित राजेन्द्र चैक से पंचवटी चैक (राॅंची रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित) तक पथ निर्माण (लम्बाई 1.07 कि0मी0) पथ (समेकित कुल लम्बाई 2.57 कि0मी0), के निर्माण कार्य (R&R पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) हेतु 72.32 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

राँची शहर में जे0पी0एस0सी0 बिल्डिंग  (सर्कुलर रोड, MDR-019 पर)-से राज्य पुस्तकालय होते हुए परमवीर अलबर्ट एक्का चैक पथ एवं अन्य पथ (कुल लम्बाई 2.808 कि0मी0) के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुर्ननिर्माण कार्य (R&R भू-अर्जन एवं Utility Shifting सहित) हेतु 61.06 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त 12 अन्य प्रस्तावों पर भी स्वीकृति प्रदान की गई जो निम्नलिखित हैः- 

  • बोकारो एवं रामगढ़ जिलान्तर्गत ललपनिया मोड़ (पेटरवार-गोमिया पथ पर)-नया मोड़ NH-33 पर)- पथ (कुल लम्बाई 42.225 कि0मी0) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानान्तरित करते हुए मजबूतीकरण कार्य (भू-अर्जन सहित) हेतु 85.78 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
  • राज्य योजनान्तर्गत जामताड़ा पुलिस लाईन में पुलिस पदाधिकारी /कर्मियों के लिए विभिन्न आवासीय भवनों के निर्माण योजना के क्रियान्वयन हेतु 62.00 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदानकी गई।
  • राज्य योजनान्तर्गत पाकुड़ पुलिस लाईन में पुलिस पदाधिकारी/ कर्मियों के लिए विभिन्न आवासीय भवनों के निर्माण योजना के क्रियान्वयन हेतु 56.96 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
  • 5 जिलों यथा देवघर, गोड्डा, दुमका, गढ़वा एवं पलामू में 9 नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भवन निर्माण हेतु 44.99 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। 
  • पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिलान्तर्गत NH-33 (बांसदा) से पथरा MDR-168 पर) पथ (कुल लम्बाई 12.89 कि0मी0) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य प्रक्षेत्र) से पथ निर्माण विभाग को हस्तानान्तरित करते हुए चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुर्ननिर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित) हेतु 40.15 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
  • पथ प्रमण्डल गढ़वा अन्तर्गत धुरकी ब्लाॅक के बालचैरा गाॅंव के पास कनहर नदी पर उच्चस्तरीय सेतु निर्माण एवं सम्पर्क पथ (लम्बाई 6.235 कि0मी0)  (भू-अर्जन  सहित) हेतु 27.12 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। 
  • राज्य योजनान्तर्गत 1864 पंचायत के लिए मृदा परीक्षक (Mini Lab) की स्थापना हेतु 22.24 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।    
  • केन्द्र प्रायोजित राष्ट्रीय क्रेच योजना अन्तर्गत कामकाजी माताओं के 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को पालना घर (क्रेच) एवं डे केयर सुविधाएॅं उपलब्ध कराने हेतु 9.97 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति एवं चालू वित्तीय वर्ष में 4.00 करोड़ व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 में केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत पशुओं के उत्पादकता में वृद्धि तथा पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए National Mission for Bovine Productivity (NMBP) के संचालन हेतु 2.63 करोड़ मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति (60:40) प्रदान की गई।    
  • रामकृष्ण मिशन, मोराबादी, राॅंची को 2.94 करोड़ के अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई।    
  • राज्य योजनान्तर्गत मृदा परीक्षण (Mini Lab) के 2600 रिफिल के क्रय हेतु अनुमानित 4.85 करोड़ की लागत पर योजना कार्यान्वयन की स्वीकृति प्रदान  की गई।
  • Innovative Jharkhand के तहत 05 जिलों के 09 नवप्रवर्तन प्रस्तावों जिसमें सन्निहित राशि 2.08 करोड़  है, की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में विकास आयुक्त, अमित खरे के साथ सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव, योजना-सह-वित्त विभाग एवं संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read