Image credit: IPRD, Jharkhand

झारखंड में दूसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का पांचवा चरण) में -कोडरमा, 8-रांची, 11-खूंटी (एसटी) औऱ 14-हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए आज दिनांक  6 मई को मतदान संपन्न हुआ | इन चारों सीटों के लिए 64.23 प्रतिशत (टेंटेटिव) मतदान हुआ | कोडरमा में 65.70 रांची में 63.38 खूंटी में 65.22 औऱ हजारीबाग में 62.91. प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले | एल खियांग्ते, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संवावदाता सम्मेलन में बताया कि इन चार सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली | सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ |  प्रेस कांफ्रेंस में विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ अमिताभ कौशल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आशीष बत्रा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान)-सह राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर मौजूद थे |

सी-विजिल पर 231 शिकायतें दर्ज, 41 सही पाए गए

श्री खियांग्ते ने बताया कि चुनावों की तारीख की घोषण के बाद से 28 अप्रैल तक कोडरमा, रांची, खूंटी  और हजारीबाग सीट के लिए सी-विजिल पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 231  शिकायतें दर्ज की गई. इसमें 119 मामलों को ड्रॉप कर दिया गया, जबकि 41 मामले सही पाए गए |

सुविधा एप्प पर मिले 4713  आवेदन, 4286  आवेदन स्वीकृत

श्री खियांग्ते ने बताया कि पूरे झारखंड  में चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों द्वारा रैली, आमसभा, हेलीपैड निर्माण और अस्थायी पार्टी कार्यालय आदि खोलने के लिए सुविधा एप्प पर कुल 4713 आवेदन मिले थे.  इनमें से 4286 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया.

2014 और 2019 में हुए मतदान प्रतिशत का तुलनात्मक विवरण

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24

लोकसभा क्षेत्र का नाम

2014 में मतदान प्रतिशत

2019 में मतदान प्रतिशत (अनुमानित)

5-कोड़रमा

62.51

65.70

8-रांची

63.68

63.38

11-खूंटी (एसटी)

66.34

65.22

14-हजारीबाग

63.69

62.91

कुल औसत मतदान

63.85

64.23

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read