*Representational image

मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं रेल राज्यमंत्री सुरेश सी.अंगडी आज रांची रेलवे स्टेशन से टाटानगर - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस और हटिया-सांकी पैसेंजर का शुभारंभ करेंगे तथा बरकाकाना- रांची परियोजना के अंतर्गत 31 किमी लम्बी टाटीसिल्वे- सांकी नई रेल लाइन का उद्घाटन भी करेंगे।

यह होगा फायदा

58663 / 58664 एवं 58665 / 58666 हटिया-सांकी पैसेंजर व 18113/ 18 114 टाटानगर- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल का परिचालन होने से रांची क्षेत्र में बेहतर ट्रेन संपर्क स्थापित होगा। ट्रेन जमशेदपुर को रांची शहर से जोड़ेगी, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read