रांची के एचईसी स्थित श्री जगन्नाथ मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार, पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा पूरा इंतजाम किया गया है. लगभग 12 एकड़ में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए 42 सेक्टर बनाए गए हैं.

किसान एवं आम जनता के बैठने के लिए एक लाख से ज्यादा कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से डटा है. पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ साथ कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों की सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है.

निर्धारित पार्किंग जोन में लगभग 15 हजार वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है. उपायुक्त रांची के नेतृत्व में कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची से कार्यक्रम स्थल श्री जगन्नाथ मैदान एचईसी तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read