*Image credit: IPRD, Jharkhand

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड वासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी है। गौ धन परंपरा हमारी सांस्कृतिक विरासत और संस्कार का हिस्सा है।  

मुख्यमंत्री ने आज जमशेदपुर में अपने आवास पर सपरिवार गोवर्धन पूजा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि अपने पशु धन की रक्षा करेंगे। पशु हमारी किसानी संस्कृति का अटूट हिस्सा हैं। इनकी रक्षा और संवर्धन कर हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखें। गोपालक भगवान श्री कृष्ण ने हमें यही संदेश दिया। आइये हम सब मिलकर सच्चे अर्थों में इसका निर्वहण करें।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read